Latest Hindi Shayari 2021 | Hindi Shayari | aye khuda shayari| हिंदी शेरों शायरी
जिंदगी में मुश्किलों का,
सामना कैसे करूँ।
रुकी हुई की कश्ती को,
आगे कैसे ले जाउ।
बस भी करो भगवान,
और कितना सताओगे।
मुझे और नही जीना,
और कितना ताड़पाओगे।
इतनी मेहनत कर के भी,
मेहनत का फल कब दिलाओगे।
पसीनें की बूंदों की,
किम्मत तुम कब जानोंगे।
आंखों के इन आंसुओं को,
गिरने से तुम कब बचाओगे।
मुझे जिंदगी में और नहीं जीना,
और कितना पड़पाओगे।
अब कुछ भी नहीं बचा इन हातों में,
बोलो ख़ुदको कैसे सवारलू।
अपने भूखे परिवार का पेट,
अब मैं किस तरह से भरलू।
इस दुःखी बदनसीब जिंदगी को,
तुम खुशियों में कैसे बदल पाओगें।
मुझे और नही जीना,
और कितना ताड़पाओगे।
लेखक - आनंद कदम
Post a Comment